हरदोई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई जिले की समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुई जिसमें वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा व आगामी वर्ष हेतु योजना बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक ऋषभ कत्त्यायन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र व समाज हित में निरंतर कार्य करने वाला एक स्थाई संगठन है, जिसमें समय-समय पर कार्य विस्तार व कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व निर्माण को लेकर विभिन्न स्तर पर बैठक व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कोरोना परिस्थिति के दौरान अभाविप द्वारा किए गए सेवा कार्य पर विस्तृत चर्चा की वहीं ऑनलाइन सदस्यता,छात्र संपर्क अभियान,राष्ट्रीय कार्यक्रम व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े तमाम आंदोलन की समीक्षा व आगामी योजना बनाई। कोविड-19 परिस्थिति के अनुसार सदस्यता लक्ष्य तय किया गया जिसमे अभाविप इस वर्ष विद्यालय खुलने पर 20000 सदस्यता व विपरीत परिस्थितियों में ऑनलाइन सदस्यता के माध्यम से 15000 सदस्यता करेगी। विद्यार्थी परिषद इस वर्ष 15 नगर इकाई व सभी प्रकार के 80 कॉलेज कैंपस में इकाई गठन करेगी। जिला संयोजक ओमवीर ने बताया कि संगठन इस वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जिले के 150 विस्तार केंद्र पर देशभक्ति से ओतप्रोत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, साथ ही छात्रा कार्य व आयाम कार्य को लेकर विशेष सक्रियता की योजना बनाई गई है।बैठक में नगर मंत्री श्रेय मिश्र,नगर सह मंत्री पल्लवी भदौरिया, विशाल सिंह ,आदित्य परमार ,देवेश मिश्र व सदस्य विवेक, वरुण,अविनाश, अशोक सहित जनपद की विभिन्न नगर इकाइयों से कार्यकर्ता मौजूद रहे।