हरदोई। शहर की जेल रोड निवासी पावनी त्रिपाठी का एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले ऑनलाइन रियलिटी शो “किसमें कितना है दम के” फाइनल में चयन हो गया है। अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के दम पर पावनी ने फिनाले में जगह बनाई।
लोगों ने उनके घर पर जाकर उनकी इस कामयाबी पर उनको बधाई दी।
पावनी किड्स मॉडलिंग के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। पिछले वर्ष आयोजित हुए नटराज महोत्सव में पावनी विनर रही थीं। इसी तरह शाहजहांपुर में भी उनको विजेता घोषित किया गया।पावनी के पिता प्राइवेट जॉब में हैं और मां गृहणी हैं। पावनी 8 वीं क्लास में पढ़ती हैं। पावनी का कहना है कि वह सुष्मिता सेन की तरह अपनी पहचान एक कामयाब मॉडल के रूप में बनाना चाहती हैं।