जरैला में दो पक्षों में हुआ संघर्ष एक पक्ष की ओर से 9 लोगों पर मामला किया गया दर्
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे कई घायल।।
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरी बिलुही के मज़रा जरैला गांव में गुरुवार को पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे ।जिसमें कई लोग घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी शंकर पुत्र जय सुक ओम प्रकाश पुत्र मूलचंद पुत्र रंजीत जय सुक पुत्र कमलेश पुत्र श्री कृष्ण दूसरा पक्ष रामबहादुर श्यामवीर पुत्र दल गंजन छविराम पुत्र राम बहादुर संतराम पुत्र राम बहादुर अखिलेश पुत्र राम सिंह सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया इनमें कई लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।शुक्रवार को हमले में घायल एक पक्ष की ओर से कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए नटवीर किसान पुत्र जयसुख की तहरीर पर धारदार हथियार,कुल्हाड़ी,लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला करने के आरोप में आरोपीगणों में शामिल राजबहादुर,श्यामवेद,रामसिंह,
उजागर पुत्रगण दलगंजन हरनामसिंह किसान पुत्र बाबूराम,
सन्तराम किसान पुत्र रामबहादुर, चन्द्रहास किसान व उसका भाई रामतीर्थ पुत्रगण रामसरूप सहित सुनील किसान पुत्र मेवाराम सभी निवासीगण जरैला मज़रा कटरी बिलुही थाना बिलग्राम के विरुद्ध
आईपीसी की धारा 34,323,324,336,504 व 506 के तहत
मुकदमा दर्ज किया गया है।