समाज सेवी संस्था द्वारा गरीबों को बांटे गए राहत सामग्र
पाली/हरदोई।कोराना काल में महंगाई के चलते जहां लोगों का रोजगार छिन गया है जिससे गृहस्थी चलाना एक चुनौती बन गया है ऐसे समय में उत्तिष्ठ फाउंडेशन संस्था ने करीब 100 गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।
भरखनी विकासखंड के लखमापुर ग्राम में उत्तिष्ठ फाउंडेशन संस्था के कर्ताधर्ता सीतापुर जनपद निवासी बालकृष्ण तिवारी के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें करीब 100 गरीब जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 2 किलो चने की दाल, साबुन ,सब्जी, मसाला ,हल्दी और चीनी आदि खाद्य सामग्री पाकर गरीब जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठी इस मौके पर प्रमुख रूप से आचार्य पंडित विपिन पांडे, अवधेश पांडे, हर्षित, मनीष ने अपना सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा किए गए इस नेक कार्य की इलाके में जोर शोर से चर्चा हो रही है।