हरपालपुर कोतवाली में समाधान दिवस संपन्
हरपालपुर/हरदोई। हरपालपुर कोतवाली में शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। डीएम एसपी ने छोटे-छोटे भूमि विवादों को गंभीरता से ले कर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग की कुल 6 शिकायतें आयीं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुए कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पुलिस विभाग की एक भी शिकायत नहीं आई इनके निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला, उपनिरीक्षक नीरज बघेल, राधेश्याम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।