अधूरे कार्यो को निर्धारित समय सीमान्तर्गत पूर्ण किया जायेः-अविनाश कुमार

निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण करायेः-जिलाधिकारी

अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करेः-अविनाश कुमार

हरदोई विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होने कहा कि कार्यपूर्ण होने के उपरान्त समिति द्वारा सत्यापन कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण की जाये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शासकीय भवनों में विद्युत संयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित आवास निर्माण के अन्तर्गत अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में जल निगम द्वारा संचालित पाइप पेय जल योजना एवं अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम से अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अधूरे कार्यो को निर्धारित समय सीमान्तर्गत पूर्ण किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि योजनाओ के अधूरे कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमान्तर्गत पूर्ण कराये तथा कार्यो की प्रगति रिपोर्ट निरन्तर देते रहे। अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करे, कार्यो में लापरवाही न बरती जाये।
समीक्षा बैठक में जल निगम, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, समाज कल्याण निर्माण निगम, सी0एण्ड डी0एस0 जल निगम, सेतु निगम, उ0प्र0 राज्य निर्माण सह0 संघ लि0 (पैक पैड), यू0पी0पी0सी0एल0, डी0आर0डी0ए0, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवाएं तथा परियोजना प्रबन्धक डूडा सहित मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे, पी0डी0 रामेन्द्र कुमार श्रीवास, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0 त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *