एक तरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा,और खुद भी कर ली आत्महत्य
माधौगंज ,हरदोई।एक पक्षीय प्रेम के चलते शादी से इनकार होने पर युवक ने पहले लड़की के सीने में चाकू मार दी फिर अपने पेट में चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।थानाक्षेत्र के गाव तकिया धरमपुर निवासी हीरालाल की 21 वर्षीय पुत्री रोशनी दोपहर लगभग 3 बजे घर मे अपनी बहन चांदनी के साथ सो रही थी उसी समय अचानक नशे में धुत हीरालाल का मौसेरा भाई इम्तलेस 25 वर्ष उर्फ विजय पुत्र देशराज घर मे घुस आया और चाकू से रोशनी के सीने पर मार दिया और फिर अपने पेट मे मार लिया दोनों को घायलावस्था में सी एच सी लाये जहां पर डॉक्टर राजेश सरोज ने दोनों को मृत घोषित कर दिया मृतका की माँ तारावती ने बताया
की उसके पति का मौसेरा भाई है जिससे उसका घर आना जाना रहता था होली के पहले दोनों लोग दिल्ली में काम करते थे लड़का सेल्समैन था व रोशनी घरेलू काम करती थी लड़की की गोद भराई 25 जून को समोहा गाव से हुई थी वही शर्दियों में शादी करना था मृतक के भाई विपिन ने हीरालाल को शनिवार को फोन कर सूचना दी थी कि उसका भाई बाहर जाने वाला है होशियार रहना पुलिस ने पिता की तहरीर पर दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया क्षेत्राधिकारी बिलग्राम विशाल यादव सी एच सी पर माता पिता से जानकारी ली।