टड़ियावां/हरदोई।स्थानीय पुलिस ने विगत दिनों एक बेटी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या के मामले में वादी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव लालपुर भैसरी निवासी राजकिशोर त्रिपाठी पुत्र स्व.श्याम सुंदर की तहरीर पर गांव निवासी शिवा,शालू,पूनम पुत्र व पुत्रीगण के विरुद्ध मुअसँ149/2021 धारा 363/366/304अभियोग पंजीकृत किया गया था।विवेचना में पाया गया कि उक्त मामले में वादी पिता द्वारा पुत्री को स्वयं प्रताड़ित किया जाता रहा है।जिसके चलते पुत्री ने पिता से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।उक्त मामले में आरोपीगणों से वादी पिता की रंजिश चल रही थी।जिसके चलते सोची समझी रणनीति के तहत वादी पिता द्वारा उन्हें फंसाने के लिए मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।विवेचना में सही तथ्य सामने आने पर उक्त मुकदमे के वादी आरोपी पिता के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री के आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोप में समुचित धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।