बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के बसहर पुरवा गांव में दो भाइयों में जमीन के हिस्से बटवारे को लेकर चटकी लाठियां तीन घायल जानकारी के अनुसार पिंकू पुत्र राजाराम 24 वर्ष उसका सगा भाई कालीचरण पुत्र राजाराम 35 वर्ष में हिस्सा बांट को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये देखते ही देखते लडाई ने हिंसक रुप ले लिया कालीचरण ने बताया कि पिंकू मेरा छोटा भाई है। वो अक्सर दारू पीकर घर मे सभी को गंदी गंदी गालियां देता है रोज की तरह आज फिर पिंकू ने दारू पीकर हमें और हमारी पत्नी को गालियां देने लगा मना करने पर पिंकू ने अपने भाई के ऊपर लाठी उठा ली और ललकारने लगा जिसको लेकर बड़े भाई कालीचरण ने भी लाठी उठाई देखते ही देखते दोनों ओर से लाठियां चलने लगी जिसमें कालीचरण व कालीचरण की पत्नी चंचली घायल हो गई। वहीं दूसरी तरफ पिंकू के भी सर में चोट आई फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से तहरीर लेकर जांच शुरू कर कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …