बिलग्राम हरदोई। । वादकारियों की परेशानी और भीषण गर्मी में बिजली कटौती को लेकर बिलग्राम तहसील के तीनों अधिवक्ता संघों ने न्यायायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया है। गुस्साए वकीलों ने बैठक कर मीडिया को जानकारी दी है बुधवार दोपहर 11 अधिवक्ता संघ के हाल में बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष सियाराम यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अधिवक्ता संघ बिलग्राम के अध्यक्ष जाविर हुसैन एडवोकेट व उनके सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि भीषण गर्मी होने एवं बिजली की आपात् कटौती की समस्या होने व यूपीडा । के प्रशासनिक कार्य में अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण जो वादकारी आते थे उन्हे मात्र अग्रिम तिथि दे दी जाती थी साथ ही कृषि कार्य के कारण वादकारियों की उपस्थिती नगण्य चल रही है इसलिए दिनांक 28-7-2021 से दिनांक 13-8-2021 तक वादकारियों के हित में न्यायिक कार्य से विरत रहा जाये इस प्रस्ताव का समर्थन रामपाल सिंह यादव एडवोकेट कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता कल्याण एसोशिएशन बिलग्राम ने तथा सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने किया । उक्त तीनों संघों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्व सम्मति से संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि दिनांक 28-7-2021 से 13-8-2021 तक समस्त अधिवक्ता गण वादकारियों व जनहित में न्यायिक कार्य से विरत रहेगे।यह घोषणा करते समय तीनों अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड0 सियाराम यादव एड0 जाबिर हुसैन एड0 रामपाल सिंह यादव,एड0 धनन्जय द्विवेदी व एड0 सज्जाद हुसैन सहित सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …