बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक जरूरी

विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक जरूर

हरदोई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) का शुभारंभ किया । इस मौके पर उन्होंने कहा- विटामिन ए की कमी से कुपोषण, रतौंधी तथा आँखों से सम्बन्धित बीमारियाँ होने का खतरा होता है जो बच्चे को जीवन भर प्रभावित करती हैं | इसके साथ ही मृत्यु दर की सम्भावना भी बढ़ जाती है | इसलिए बच्चों को समय से विटामिन ए की खुराक जरूर पिलानी चाहिए | इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया- इस बार अभियान में करीब 5.27 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है | बीएसपीएम के दौरान एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी, नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों का टीकाकरण एवं 9 से 12 माह के लक्षित बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके के साथ विटामिन ए की पहली खुराक दी जाएगी | बच्चों का वजन लिया जायेगा व अति कुपोषित बच्चों का संदर्भन किया जायेगा | छह माह तक स्तनपान एवं छह माह के बाद पूरक आहार एवं आयोडीनयुक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा दिया जायेगा | इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा | इस मौके पर जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. रवीन्द्र सिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर मोहम्मद शाहिद, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के प्रतिनिधि, , यूनिसेफ से संजू कश्यप व विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. सौम्या उपस्थित रहे |

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, उर्स ए जहूरी का तीसरे दिन हुआ समापन

महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *