हरदोई आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हरदोई चौपाल सागर के पास चल रहे एंबुलेंस कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होकर उनकी मांगो का समर्थन किया सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि एंबुलेंस चालकों व कर्मचारियों की मांगे जायज है समाजवादी पार्टी उनकी मांगो का समर्थन करती है उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतारू है उन्होंने कहा बीजेपी सरकार कर्मचारियों की समस्या व उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है बीजेपी सरकार नौकरी रोजगार देने का वादा करके सरकार में आई थी लेकिन 1200 एंबुलेंस कर्मचारियों को बर्खास्त करके सरकार रोजगार नौकरी छीन रही है उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए,-ए- एल- एस कर्मचारियों का समायोजन किया जा , कोरोना काल में शहीद हुए एंबुलेंस कर्मचारियों के पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों को अस्पताल पहुँचा कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है ऐसे में उनकी मांग जायज है अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना योध्दा की तरह सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी ऐसे लोगों को सरकारी मदत मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों की मांग न सुनकर उनके आंदोलन को पुलिस के द्वारा कुचलना उन्होंने कहा सरकार जिद व तानाशाही छोड़कर एंबुलेंस कर्मचारियों की समस्या का समाधान करें बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को बहाल करे सभी एंबुलेंस कर्मचारियों का समायोजन करे उन्होंने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों ने मानवीय मूल्यों का ध्यान रखते हुए आकस्मिक सेवाएं चालू कर रखी है लेकिन सरकार में मानवता समाप्त हो गई है इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह , अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सईद अहमद ,एंबुलेंस नेता जसकरण , सलिल अवस्थी, विवेक मिश्रा, मो लियाकत सहित बड़ी संख्या में एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …