हरदोई।आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में व्याप्त, किसानों ,युवाओं व आम जनमानस की समस्याओं, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के संबंध में 8 सूत्रीय संबोधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदया को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली, किसानों के परिवारीजनों का सरकार द्वारा 20 लाख रुपए का साधारण बीमा, किसानों की फसल के नष्ट होने पर प्रति बीघा दस हजार मुआवजा,पेट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस )की बढ़ती कीमतों को तत्काल वापस,जनपद हरदोई की तहसील संडीला की ग्राम सभा कटियामऊ में गाटा संख्या 957-ऊ से “त” तक पट्टे की भूमि पर तालाबी पट्टो को निरस्त करने,पुलिस थानों में हो रही अवैध वसूली को रोकने, साथ ही लोगों पर लगाये जा रहे है फर्जी और झूठे मुकदमों को बिना शर्त हटाये जाने,
आम आदमी के रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं (अरहर दाल,सरसों तेल,रिफाइंड, सब्जियां) आदि की कीमतों पर रोकथाम लगाई जाने तथा
जनपद हरदोई के थाना सुरसा के अंतर्गत ग्राम दाउदपुर से गायब (विगत 3 माह) सोनू शुक्ला पुत्र महेश शुक्ला की प्राथमिकी दर्ज की जाने,
किसानों की फसलों को नष्ट करने वाले आवारा पशुओं पर प्रशासन रोक लगाने की मांग की गई है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि हरदोई जनपद के संडीला तहसील के ग्राम सभा कटिया मऊ में किसानों के पट्टे वाली भूमि पर जो तालाबी पट्टे कर दिए गए हैं उन्हें तत्काल निरस्त किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डीडी कोरी,दीपक श्रीवास्तव, रामपाल शर्मा,सेवक राम,वीरे यादव ,द्वारिका प्रसाद,आलोक शुक्ला, धर्मेंद्र,शिवलाल वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।