हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के औरेनी गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बुधवार की रात मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के अग्रणी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार 30 पुत्र रामभरोसे बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुमन ने गांव के 2 लोगों पर उसे घर से ले जाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके पति को गांव के 2 लोग घर से ले गए थे, जिन्होंने शराब पिला दी।घर आने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।