रांची में एक और रेप, महिला की हत्या की भी कोशिश, होश आने पर सुनाई आपबीती

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

रांची. ओरमांझी युवती हत्या (Ormanjhi Girl Murder) मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस (Ranchi Police) के हाथ खाली हैं. इस बीच राजधानी में एक और रेप (Rape) की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. रांची के जगन्नाथपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की कोशिश की गई. हालांकि आरोपी उसे मरा हुआ मानकर वहां से चला गया. लेकिन महिला की सांसें चल रही थीं. थोड़ी देर बाद जब उसे होश आया तो महिला पास के अस्पताल पहुंचकर आपबीती डॉक्टरों को सुनाई. डॉक्टरों ने उसका इलाज कर पुलिस को घटना के बारे में सुचित किया. फिलहाल पीड़िता रिम्स (RIMS) में भर्ती है.

पुलिस ने महिला के बयान के आधार आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. घटना में आगे की जांच जारी है.

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है. घटना की छानबीन चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि रांची समेत सूबे के अन्य जिलों में रेप की बढ़ती घटना से पुलिस की कार्यशैली कठघरे में है. जबकि इन मामलों पर सियासत भी गर्म है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधने में जुटा हुआ है. रांची के ओरमांझी में युवती की निर्मम हत्या के मामले में रांची पुलिस के हाथ 5 दिन बीत जाने के बाद भी खाली हैं. पुलिस अबतक ना तो कटा सिर बरामद कर पाई है, ना ही युवती की शिनाख्त कर पाई है. इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने गत सोमवार को रांची के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला बोल दिया था. (इनपुट- ओमप्रकाश)




Source link

About graminujala_e5wy8i

Check Also

हरदोई-आशा बहू की कमीशन खोरी के चलते गई मासूम की गई जा

कथित नर्सिंग होम लाशों से कर रहे कमाई भोले भाले ग्रामीणों को ठगने का अड्डा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *