सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने महिला के बयान के आधार आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. घटना में आगे की जांच जारी है.
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जगन्नाथपुर इलाके में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला की हत्या की भी कोशिश की गई. फिलहाल रिम्स में पीड़िता का इलाज चल रहा है. घटना की छानबीन चल रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि रांची समेत सूबे के अन्य जिलों में रेप की बढ़ती घटना से पुलिस की कार्यशैली कठघरे में है. जबकि इन मामलों पर सियासत भी गर्म है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधने में जुटा हुआ है. रांची के ओरमांझी में युवती की निर्मम हत्या के मामले में रांची पुलिस के हाथ 5 दिन बीत जाने के बाद भी खाली हैं. पुलिस अबतक ना तो कटा सिर बरामद कर पाई है, ना ही युवती की शिनाख्त कर पाई है. इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने गत सोमवार को रांची के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला बोल दिया था. (इनपुट- ओमप्रकाश)