सीडीओ ने निर्माणाधीन अपनी वाटिका का किया आकस्मिक निरीक्षण

कई सचिवों,कर्मर्मचारियों का रोका वेतन
हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा मनरेगान्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन अपनी वाटिका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत भड़ायल, विकास खण्ड हरियावां की ग्राम पंचायत पेंग, ग्राम पंचायत अगौलपुर, ग्राम पंचायत बाबूपुर कचनारी,ग्राम पंचायत मदरावां एवं विकास खण्ड पिहानी की ग्राम पंचायत छतैयाखेड़ा में निर्माणाधीन अपनी वाटिका का निरीक्षण किया गया। उक्त वाटिकाओं में तार फेंन्सिग/सुरक्षा खाई, गेट, टहलने हेतु पाथ-वे, बैठने हेतु बेंच, पौधों हेतु जल की व्यवस्था व प्रकाष व्यवस्था करायी जानी थी।
        ग्राम पंचायत भड़ायल में मौके पर पौधे लगाये जाने हेतु गढडे खाते जा रहे थे,षेष कार्य नहीं हो रहा था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 10 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये गये।
         ग्राम पंचायत पेंग में श्रमिकों द्वारा सुरक्षा खाई खोदी जा रही थी साथ ही तारफेंसिंग हेतु पिलर लगाये जा रहे थे।
          ग्राम अगौलापुर में पिलर, तारफेंषिंग, गेट और समतलीकरण का कार्य पूर्ण था, परन्तु इण्टर लांकिंक का कार्य निर्माणाधीन था । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में वाटिका स्थापित किए जाने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत बाबूपुर कचनारी में तारफेंषिंग का कार्य पूर्ण है, परन्तु आरी वाला तार लगाया गया है। जिसे बदलवाने के निर्देष दिये गये। साथ ही पिलर गेट एवं समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
    ग्राम पंचायत छतैया लोधानखेड़ा में विगत वर्ष की वाटिका बनायी गयी है जो विकसित पायी गयी है। इस वर्ष किसी भी वाटिका का निर्माण नही कराया गया है। जब वाटिका बनाने हेतु पूर्व में निर्देषित किया गया था।
ग्राम पंचायत मदरावा में मौके पर पिलर लगाये जा रहे थे तथा समतलीकरण, गेट, तारफेषिंग का कार्य अपूर्ण है।
निरीक्षण में खराब प्रगति पाये जाने पर ग्राम पंचायत भड़ालय के सचिव जितेन्द्र कुमार, ग्राम पेंग व अगौलपुर के सचिव,विजय कुमार, ग्राम पंचायत बाबूपुर कचनारी के सचिव,आकाश पाल, ग्राम पंचायत मदरावा के सचिव अजयपाल एवं ग्राम पंचायत छतैया लोधनखेड़ा के सचिव, संतोष तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के टीए, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवको का वेतन अपनी वाटिका पूर्ण होने तक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाधित किया गया है। साथ ही पिहानी में एक भी वाटिका न दिखा पाने के कारण ग्राम पंचायत सचिव,अन्तिमा वर्मा, अमित कुमार, विवेक कष्यप, तेजराम एवं इन्द्रपाल के साथ ही तकनीकी सहायक संतोष कुमार,सिद्धेश्वर द्विवेदी एवं सुशील कुमार का वेतन वाटिका पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया गया। साथ ही सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियोें को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *