January 29, 2026 10:07 pm

क्षमता से अधिक सवारियां भरकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई रिक्शा

पाली/हरदोई। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ई-रिक्शा संचालक बेखौफ होकर क्षमता से अधिक सवारियां भर, रूपापुर पाली रोड पर फर्राटा भरते हैं जिसे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं इसके बाद भी जिम्मेदार चैट नही रहे हैं।
पाली कस्बे का रामलीला चौराहा हो या फिर रूपापुर चौराहा इन दोनों जगहों पर चौराहे के समीप दर्जनों की संख्या में खड़े ई रिक्शा के झुंड  सवारियां उतारते व चढ़ाते नजर आएंगे,जिसकी वजह से चौराहों पर आए दिन जाम के झमेले में फंस कर आम जनमानस को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं और पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर बैठे रहते हैं जबकि ट्रैफिक नियमों के अनुसार चौराहे तिराहो से 70 मीटर की दूरी पर सवारियां भर सकते हैं और उतार सकते हैं ताकि लोगों को कोई असुविधा ना हो कुछ को छोड़ दें तो अधिकतर ई-रिक्शा संचालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस की तो बात छोड़िए, रजिस्ट्रेशन तक मौजूद नहीं है। ऊपर से क्षमता से अधिक सवारियां भरकर फर्राटे भरते ई-रिक्शा जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलने वाले सभी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें