माधौगंज/हरदोई।कस्बे व गांव की बालिका ने सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक पाकर परिवार व स्कूल का मान बढ़ाया।
कस्बे के मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर निवासी प्रदुम्न तिवारी की पुत्री मुक्ता तिवारी ने 97 प्रतिशत अंक पाए। उसकी कामयाबी पर बाबा अशोक तिवारी ने मीठा खिलाकर पोती की कामयाबी पर हर्ष जताया।मुक्ता के पिता पत्रकार हैं वहीं माता मांडवी गृहिणी हैं।
वहीं ग्राम हरिचन्दा पुर मजरा शुक्लापुर भगत निवासी धीरेंद्र कुमार की बेटी माधवी ने 98 प्रतिशत अंक पाकर परिवार का नाम रोशन किया। परिवार के लोग उसकी कामयाबी पर फुले नही समा रहे हैं, वहीं गांव के लोगो ने प्रतिभाशाली बेटी की सफलता पर उसके माता पिता को घर पहुंचकर बधाई दी। दोनों छात्राएं विद्या ज्ञान स्कूल सिधौली सीतापुर की है।दोनों बेटियों की कामयाबी पर माया प्रकाश अग्निहोत्री, यतीन्द्र भदौरिया, अखिलेश गुप्ता,मनीष तिवारी,ब्रजेश तिवारी,
संजय मौर्य,नंदकिशोर गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया।