हरदोई। गांवों में साफ-सफाई के लिए तैनात सफाई कर्मियों की मन मुताबिक तैनाती के लिए भी जिले में एप्रोच लगनी शुरू हो गई हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने स्थानांतरित सफाई कर्मियों में से बड़ी संख्या में कर्मियों को न तो रिलीव किया है और न ही योगदान कराया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मियों की रिलीविग में मनमानी पर 19 सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन रोक दिया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि गांवों में साफ-सफाई के उद्देश्य से सफाई कर्मियों की तैनाती रोस्टर के अनुसार करते हुए एक विकास खंड से दूसरे विकास खंड में की गई है। एक विकास खंड से दूसरे विकास खंड स्थानांतरित सफाई कर्मियों को अभी तक सहायक विकास अधिकारियों ने रिलीव नहीं किया है।इससे सफाई कर्मी नवीन तैनाती स्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं। सफाई कर्मियों के रिलीव करने में लापरवाही पर सभी सहायक विकास अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। तीन दिन का समय दिया गया है कि स्थानांतरित सभी सफाई कर्मियों को रिलीव करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।