हरपालपुर/हरदोई। ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहुत से ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की मृत्यु हो गई। जिनको वह श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सात साल के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बही है। भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में पार्टी ने जितेंद्र राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया था।जो धनबल के आगे हार गये।जो चक्र टूटा है उसे क्षेत्रीय विधायक,सांसद 2022 में भाजपा की बनने पर पूरा करेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ब्राह्मण हितैषी है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पुनः बनने पर गुंडा माफिया जमीन कब्जा करने वालों थाने की दलाली करने वाले लोग सवायजपुर विधानसभा में नहीं दिखाई देंगे। देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ईश्वर के देवदूत हैं उनके जैसा ईमानदार व्यक्ति संसार में पैदा नहीं हुआ है ना होगा। मोदी और योगी की टक्कर वही ले सकता है जो बलिदान,त्याग समर्पण की भावना रखता है ना की दलाल देश और प्रदेश को लूटने वाले गोली चलाने वाले, 370 धारा का विरोध करने वाले ,हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले लोग मोदी योगी को हरा नहीं सकते। ना ही हमारे समाज को तोड़ सकते हैं।क्षेत्रीय भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से विकास कार्य कराने का आवाहन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को जिला पंचायत की ओर से पूरा सहयोग देने का वादा किया।वहीं हरपालपुर ब्लाक प्रमुख से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जितेंद्र राजपूत की हार का दर्द सभी नेताओं के मंच पर छलक उठा । इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा,भाजयुमोके जिला मंत्री मिथिलेश सिंह भूरा,विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,युवा नेता अतुल सिंह,जितेंद्र राजपूत,अभिराम सिंह, जिला पंचायत सदस्य पति राणाप्रताप सिंह, हिमालय,सज्जाद मंसूरी, दीपांशु सिंह आदि मौजूद रहे।