मल्लावां पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परच
मल्लावां हरदोई ।। हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शनिवार को घोषित हुआ जिसके बाद जिले में कई छात्र छात्राओं चेहरे पर मायूसी देखने को मिली तो कई छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली ।
बताते चलें कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। और पिछली कक्षा की मेरिट के आधार पर शासन द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए छात्र छात्राओं ने पढ़ाई की और रिजल्ट का इंतजार करते रहे। शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ । जिसमें कस्बे के मल्लावां पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र से लेकर जनपद में भी अच्छा स्थान प्राप्त किया है। ब्लॉक क्षेत्र की हेरवल निवासिनी निशी ने 96.50 , अमन ने 96.17, श्रेष्ठा ने 96 ,नैंसी ने 95. 83, सत्यांश पांडेय ने 95.67, जूली 95 . 33, शोएब अंसारी 95. 33, शिखा वर्मा 95. 17 जया मिश्रा 94.3 राशि अंक प्राप्त किए वही इंटरमीडिएट के छात्र निशांत कुमार 91.4 ,हर्षित पटेल 90% अंक प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज प्रबंधक हरिपाल सिंह व प्रधानाध्यापक निलेश कुमार व अपने परिजनों का श्रेय बताया है। छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने कहा की स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों की मेहनत कर छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की है।