तीन माह से नहीं मिल रही रेवेन्यू स्टैम्प बाजार में एक रुपये की टिकट दस रुपये में मिलने की सूचना
बिलग्राम हरदोई। । नगर के दोनों डाक घरों में रसीदी टिकट का अकाल पड़ गया है यहाँ पर तीन माह से रेवेन्यू स्टैम्प नहीं मिल रहा है जरूरतमंद डाक घर जाकर मायूस होकर लौट रहे हैं। चाहे किसान हो या व्यवसायी सभी को टिकट न मिलने से परेशानी हो रही है। जिन लोगों ने टिकटों का स्टाक कर लिया है वो लोग एक रुपये की टिकट दस रुपये की बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रत्येक संस्था में पांच हजार से अधिक के नगद लेन-देन या नगदी आहरण पर इस टिकट की जरूरत होती है। वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड में आवश्यक दस्तावेजों पर टिकट की जरूरत पड़ रही है। लेकिन टिकट न मिलने से किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाने में दिक्कत आ रही है। शनिवार को नेयमतुल्लाह नाम के व्यक्ति की नगर के ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त में एक डीबीडी थी पैसों की जरूरत के कारण उन्हें वो फिक्स तुड़वानी पड़ी शाखा प्रबंधक ने रसीदी टिकट लाने के लिए कहा वो नगर के दोनों डाक घरों में टिकट लेने के लिए गये लेकिन कहीं भी टिकट न मिल सकी किसी ने मशविरा दिया कि बाजार में तलाश करो जब वो बाजार गये तो उन्हें एक टिकट को लेने के लिए दस रुपये खर्च करने पड़े ऐसा ही तहसील में आने वाले लोगों के साथ हो रहा है शपथ पत्र बनवाना हो या अन्य स्टांप से संबंधित काम में लोगों को दोगुना पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं स्टांप विक्रेताओं से लेकर नोटरी करने वालों ने अपने काम का शुल्क दो गुना कर दिया है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खबर /कमरुल खान बिलग्राम