पिहानी/हरदोई। नपाप अध्यक्ष हाजी मो जमाल साजिद “चाँद” ने पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बड़े गर्व से कहा नगर में निर्मित हुए सभी नए आवासों को सर्वे के आधार पर पालिका अभिलेखों में दर्ज करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए ताकि सर्वे के आधार पर पंजीकृत किए गए आवासों का हाऊस टैक्स व जलकर जमा किया जाए और पालिका की आमदनी बढ़े।
बैठक में आगन्तुक सम्मानित लोगों से उन्होंने कहा कि किसी भी आवास पर टैक्स बाँटने से दर्ज कराने का किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।चेयरमैन ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने सभासद या संबंधित कर्मचारी से फार्म लेकर नए आवासों को निःशुल्क दर्ज करा लें।
चेयरमैन चांद ने नगरीय विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। साथ ही किसी भी मोहल्ले में कार्यों अनियमितता दिखाई पड़े तो तत्काल प्रभाव से हमें सूचित किया जाए।सभासद अध्यक्ष रस्तोगी ने रामलीला मैदान का चबूतरा धंसने व सड़क निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।इसी के साथ सभासद मुजाबिर हुसैन जैदी को चेयरमैन ने फार्म देकर आवास दर्ज कराने की योजना का शुभारंभ किया।बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, विमलेश तिवारी,ईओ अहिबारन लाल,गोपाल अवस्थी,रमाकांत सक्सेना,अरुण अग्निहोत्री, सतीश कश्यप,मोतीलाल मनोज मिश्रा,चांद बाबू, विवेक मिश्रा समेत कई लोग मौजूद रहे।