हरपालपुर/हरदोई। । थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे मार्ग पर बद्रीपुरवा गांव के निकट धर्म कांटा के सामने घर जा रहे एक बाइक सवार युवक को तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसके पास से 20हजार रूपये की नगदी मोबाइल छीन कर फरार हो गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
लोनार थाना क्षेत्र के रामपुर लाल जी गांव निवासी सत्यपाल सिंह पुत्र रामकरन सिंह शनिवार की रात करीब 8 बजे अपनी बाइक पर हरपालपुर से घर जा रहा था।तभी कटरा-बिल्हौर मार्ग पर बद्रीपुरवा गांव के सामने धर्म कांटे के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक के सामने आकर उसे रोक लिया तथा उससे बैग छीन लिया। जिसमें 20हजार रुपये की नकदी व आवश्यक कागजात थे। इसके अलावा उसका एंड्राइड मोबाइल भी छीन कर बदमाश फरार हो गए। सत्यपाल ने घटना की सूचना रविवार को हरपालपुर थाने में दी है। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लगातार लुटेरों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है फिर भी लुटेरों के इतने हौसले बुलंद है कि खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।