48 घंटों के अंदर दोषियों पर हो कार्यवाही,वरना करेंगे चक्का जाम- राजवर्धन सिंह राजू
हरदोई।आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मारपीट अभद्रता लूटपाट और रिश्वतखोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र व मांग पत्र सौंपा गया।सवाजपुर विधानसभा अध्यक्ष राजवर्धन सिंह राजू ने सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि कल बीती रात आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लखनऊ गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय से वापस गृह जनपद हरदोई लौट रहे थे। तभी रास्ते में नवीन फल सब्जी मंडी के पास पदाधिकारियों की गाड़ी खराब हो गई। वहां पर दो सिपाहियों द्वारा पदाधिकारियों से पूछताछ की गयी तथा मंडी चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह को मौके पर बुला लिया, इसके बाद चौकी इंचार्ज ने आते ही सभी पदाधिकारियों के मोबाइल जब्त कर लिये और गंदी गंदी गालियां देने के साथ मारपीट की। वह एक पदाधिकारी को शहर कोतवाली ले गए, उसको छोड़ने के एवज में जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव से पन्द्रह हजार रिश्वत भी ली।सवायजपुर विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि पुलिस रक्षक नही भक्षक बन बैठी है अगर हमारे पदाधिकारियों की गाड़ी खराब हो गई थी तो पुलिस को उनकी मदद करनी चाहिए थी ना कि उनके साथ मारपीट,गाली गलौज और रिश्वतखोरी, अगर 48 घंटों के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।प्रार्थना पत्र व मांग पत्र देने वालों में जिला सह प्रभारी महेंद्र पाल वर्मा, सवायजपुर विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू, शाहाबाद विधानसभा प्रभारी कमल किशोर शुक्ला, बिलग्राम विधानसभा प्रभारी दीपक पटेल, सदर विधानसभा प्रभारी सुशील पांडे फौजी, जिला महासचिव शुभम वर्मा,मौजूद रहे।