हरदोई।सीबीएसई एग्जाम के 10th के रिजल्ट में शहर के सेंट जेम्स स्कूल के स्टूडेंट कार्तिकेय मिश्र पुत्र कृष्ण मुरारी मिश्र एवं श्रीमती संध्या मिश्र ने 95.6%अंको से साथ उत्तीर्ण की है।
कार्तिकेय मिश्र मूलतः गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं और हरदोई में अपने चाचा विष्णु दत्त मिश्र नायब तहसीलदार सदर के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं।कार्तिकेय मिश्र ने सफलता का श्रेय ईश्वर ,गुरुजनों और अपने दादा रामसेवक मिश्र, दादी श्रीमती उर्मिला मिश्र एवं परिजनों को दिया है।कार्तिकेय आगे पढ़ाई करके न्यायिक सेवा में जाना चाहते हैं।