मायके पक्ष ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
बिलग्राम/हरदोई। क्षेत्र के कटरी महादेवा गांव में हरियाणा में मजदूरी कर रहा पति,पत्नी का शव लेकर सोमवार की शाम को अपने पैतृक गांव कटरी महादेवा पहुंचा, उसने बताया कि पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस शव को थाने ले आई और पंचनामा किया।
विवाहिता बबीता 22 वर्ष के भाई सोरू साहनी निवासी थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर ने बताया कि उसकी बहन का विवाह लगभग 3 वर्ष पूर्व महेश के साथ हुआ था और पति-पत्नी सोनीपत हरियाणा में रहते थे। महेश वहां बर्तन फैक्ट्री में मजदूरी करता था, वही मेरे बहनोई महेश व अन्य परिजनों ने मिलकर मेरी बहन बबीता को जहर देकर मार डाला। स्थानीय पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि मामले का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि घटना हमारे क्षेत्र की नही हैं जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।