पूर्व विधायक ने 5 अगस्त की साइकिल यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की
शाहाबाद,हरदोई।समाजवादी पार्टी 5 अगस्त को वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर प्रत्येक तहसील पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकालेगी।तहसील शाहाबाद में पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकलनी है।इस साइकिल यात्रा को लेकर पूर्व विधायक ने सोमवार को अपने आवास मो0एल बलाइकोट पर पदाधिकारियों के मध्य समीक्षा बैठक करके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।
पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू ने कहा कि लोगो को जागरूक करने के लिए 5 अगस्त को साइकिल यात्रा में बड़े जोश के साथ भारी जनसमर्थन देखने को मिलेगा क्योकि आम जनता को अब सारी हकीकत मालूम हो गई है।पूर्व विधायक ने साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में भागेदारी करने की अपील करते हुए कहा कि इस माध्यम से लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं की जानकारी दी जाएगी।विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा कार्यकर्ता अपने लक्ष्य को लेकर बिल्कुल तैयार है।साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,अपराध,पं चायत चुनाव में मनमानी के संबंध में जागरूक करेंगे।साइकिल यात्रा के लिये वासितनगर,भदासी,उमरिया,कालागाढ़ा , परियल,उधरनपुर आदि ग्रामो को चयनित किया गया और इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है और क्षेत्र के युवाओ से बढ़चढ़ कर इस साइकिल यात्रा में प्रतिभाग के लिये योजना बनाई गई है।पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके लोगो को उनकी जिम्मेदारी सौपते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिये रूपरेखा तय की गई।इस मौके पर कमलेश कुमार,हेमंत राव,प्रधान अनिल पंकज सैनी,भूरे सिंह,अवनीश राजपूत,अम्बरीष वर्मा,सुनिल कुमार,विपिन कुमार कनौजिया,सभासद लक्ष्मी त्रिपाठी,किशन कुमार राजपूत,विनोद पाठक,मोनू मिश्रा आदि मौजूद रहे।