मल्लावां /हरदोई।चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने प्रधान पति पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।प्रधान पति बाल बाल बचा।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसवा निवासी प्रधान पति रामप्रकाश सोमवार की दोपहर किसी आवश्यक कार्य से मल्लावां जा रहा था। शारदा नहर गोसवा पुल पर गांव के ही वसीक पुत्र लतीफ ,अनुज कुमार उर्फ लट्टू (एलटी), अतीक पुत्र हबीब, हारुन पुत्र अयूब जाने मारने कि नियत से गाड़ा बंदी किए थे जैसे ही प्रधान का पति नहर पुल पर पहुंचा तभी तमंचे से फायर कर दिया । आरोपी के तमंचे से किसी कारण वश फायर न हो पाने से प्रधान पति मौके से जान बचाकर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। उक्त मामले में कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे ,जहां पर वसीक के पास से एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस व मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …