हरदोई।सांडी थाना क्षेत्र के सैदापुर में एक आम के बाग में प्रेमी युगल ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की।सूचना मिलने थाना प्रभारी बीरेन्द्र तोमर भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। सांडी थाना क्षेत्र के सैदापुर निवाशी शिल्पी कुशवाहा पुत्री भैयालाल वही प्रेमी नवावगंज निवासी सुनील यादव पुत्र राकेश यादव, सुनील सान्डी कस्बे के विश्वबंद शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मे इंटर में पढ़ता था। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विशाल यादव जांच पड़ताल कर रहे हैं। प्रेमी का पिता राकेश यादव ने मार कर लटकाने का आरोप लगाया है। प्रेमिका चार भाई बहन भाई बहनों में प्रेमिका सबसे बड़ी बहन है।छोटा भाई आकाश उस से छोटी बहन शीलू देवी है सबसे छोटा भाई अंकुश है प्रेमी भी 3 भाई बहन है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …