हरियावां,हरदोई। हरियावां चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम पूराबहादुर और दनियालगंज में जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन द्वारा गन्ना सर्वें/सट्टा का निरीक्षण किया गया।कृषकों को उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्य में पारदर्शिता बरते गन्ने का रकवा, सट्टा भली-भांति देख ले प्रदर्शन का यह सबसे अच्छा तरीका है। ऑनलाइन घोंषणा पत्र अवश्य भर ले,बिना घोषणा पत्र के सट्टा संचालित नहीं किया जाएगा। यदि रकवा सट्टे में त्रुटि हो तो अवश्य दुरुस्त करा लें। महा प्रबंधक गन्ना द्वारा किसानों को लाल सड़न रोग की पहचान एवं उसकी रोकथाम के उपाय बताए गये।इस मौके पर गन्ना विकास निरीक्षक संजय सिंह समेत अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …