पाली,हरदोई।पाली नगर से सटे भगवंतपुर में स्थित एक किराना व्यवसाय की गोदाम से हुई हजारों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है।
पाली थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के लौकहा गांव निवासी किराना व्यवसाई जागेश्वर पुत्र पुत्तू लाल की पाली नगर से सटे भगवंतपुर में स्थित गोदाम से 30 जुलाई की रात को चोरों ने नकाब लगाकर हजारों का माल पार कर दिया था। सुबह जानकारी होने पर जागेश्वर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके खुलासे के लिए पुलिस ने सूत्रों का जाल बिछा रखा था। बुधवार की सुबह अभियुक्तों द्वारा एक दुकानदार को सस्ता माल देने के लिए बात की गई जिसकी भनक पुलिस को लग गई।मौका पाते ही पुलिस ने तत्काल पाली बस अड्डे से राजीव यादव और प्रेम पाल उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 पैकेट बंगाली तंबाकू, 4 पैकेट जैमिनी रिफाइंड, तीन पैकेट रथ घी ,एक लीटर दूध पैकेट, विदिशा डिटर्जेंट पाउडर, दो बुलबुल बीड़ी, छोटी तीन पैकेट बुलबुल -बड़ी तिरंगा,अगरबत्ती के पैकेट बरामद कर दोनों अभियुक्तों पर उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।