समस्याओं संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
हरदोई।क्षेत्र पंचायत प्रमुखगणों की बैठक एक होटल में आहूत की गई। बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण उपस्थित हुए।बैठक में क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा हुई तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख संघ का गठन भी करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें निम्न कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से लिया गया।सरकार की मंशानुरूप मनरेगा के क्षेत्र पंचायत की कार्य योजनाओं की स्वीकृति विकास खण्ड स्तर पर ही होनी चाहिए जिससे श्रमिकों को अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।विकास खण्ड स्तर पर होने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी/अन्य स्टाफ के स्थानान्तरण मे क्षेत्र पंचायत का प्रस्ताव एवं अनुमोदन (भौतिक स्तर की जानकारी सहित) मांगे जाने चाहिये। क्षेत्र पंचायत को एक सहायक कर्मचारी दिया जाना चाहिए।मनरेगा योजना के सरलीकरण हेतु क्षेत्र पंचायत से कार्य कराने हेतु एक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ या एडीओ) को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया जाए। विकास खण्ड स्तर पर होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को भी सरकारी योजनाओं में सम्मलित किया जाए, साथ ही जो भी शासकीय सूचनाए क्षेत्र पंचायत को भी सूचित किया जाए।
संघ के गठन में सरक्षक- कुं रवींद्र सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी,अध्यक्ष धर्मवीर सिंह पन्ने प्रमुख अहिरोरी,महामंत्री श्यामू त्रिवेदी, त्रिपुरेश मिश्रा, प्रमुख शाहाबाद उपाध्यक्ष-कुशी बाजपेयी, प्रमुख पिहानी, सतेन्द्र सिंह,विनोद सिंह तोमर
मंत्री,कोषाध्यक्ष आरती गुप्ता प्रमुख सण्डीला, अनिल राजपूत प्रमुख साण्डी,सदस्य- रवि प्रकाश नीतू त्रिवेदी, शिवा सिंह रहे।