पिहानी,हरदोई।क्षेत्राधिकारी एसआर कुशवाहा ने सराफा कारोबारियों को दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और दुकानों पर पहचान वाले कर्मचारी रखने के निर्देश दिए।सीओ और कोतवाल ने बुधवार को थाने में सराफा कारोबारियों की बैठक बुलाई। सीओ ने कहा कि चोरी के मामलों के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने क्षेत्र में चोरी की घटना न हो, इसके लिए सराफा कारोबारियों को दुकान के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्राफा कारोबारियों को जानमाल की सुरक्षा के लिए दुकान पर पहचान वाले कर्मचारी रखने की सलाह दी। बैठक में सराफा कारोबारियों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव पुलिस को दिये। कोतवाल महेश चंद्र ने कहा कि व्यापारी ने नगदी ले जाने पर पुलिस को सूचित करें, पुलिस सुरक्षा में व्यापारी के नगरी भिजवाई जाएगी। व्यापारी पुलिस का सहयोग करें, पुलिस 24 घंटे व्यापारियों की सुरक्षा में रहेगी। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कन्हैया कपूर,राज किशोर सिंह, गुरदयाल,सुमित राठौर,आशीष रस्तोगी, मनोज रस्तोगी,गौरव कपूर समेत कई सर्राफा व्यवसाई मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …