परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को बड़ी संख्या में लोगों ने चुना 

जनसँख्या स्थिरता पखवारा में 39 महिलाओं व चार पुरुषों ने करायी नसबंदी
परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को भी बड़ी संख्या में लोगों ने चुना
हरदोई।जनपद में 11 से 31 जुलाई तक जनसँख्या स्थिरता पखवारा आयोजित किया गया। इस दौरान जहाँ समुदाय को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया गया, वहीँ लोगों को साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इच्छुक दम्पत्ति  को परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क मुहैया कराये गए।परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया-  इस पखवारे में  39 महिलाओं और चार पुरुषों को नसबंदी की सेवा प्रदान की गयी।जिला अस्पताल,अहिरौरी,भरखनी और  सुरसा में एक-एक पुरुष ने स्थायी साधन को अपनाते हुए अपनी नसबंदी करायी। इस पखवारे में 216 महिलाओं ने आईयूसीडी, 1020 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी तथा पांच  महिलाओं ने पीएआईयूसीडी लगवाई। 1011 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा अपनाया। पखवारे में  3647 पैकेट्स  गर्भनिरोधक गोली, छाया, के माला एन के 3251 पैकेट्स और 59,741 कंडोम का वितरण हुआ ।नोडल अधिकारी ने कहा- पूरा पखवारा कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया । इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लोगों को परिवार नियोजन की सेवाओं को देने के साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय जैसे – मास्क लगाना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने और बार –बार हाथों को साबुन और पानी से धोने के बारे में भी बताया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *