हरदोई।बेटियां फाउंडेशन संस्था ने 12 वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं का सम्मान किया और साथ में पर्यावरण सुरक्षा के अंतर्गत किया वृक्षारोपण किया।जिले की टीम ने आज संरक्षक डा चित्रा मिश्रा के आवास पर जिलाध्यक्ष कुसुमलता गुप्ता (रेशमा गुप्ता) की अध्यक्षता में बेटियों को सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के उपरांत जिला संरक्षक डा चित्रा मिश्रा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित कर प्रकृति व पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। जिले की जिन बेटियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण किया,उन बेटियो को बेटियां फाउंडेशन की जिला संयोजक श्रीमती निरमा देवी व जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा अवस्थी ने पूरी टीम के साथ मिलकर हरदोई में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली सेंट जेवियर्स स्कूल की सान्या बाजपेई, सेंट जेम्स स्कूल की कॉमर्स की छात्रा अल्का फातिमा, गणित की छात्रा सौम्या, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल से बायोलॉजी की छात्रा सोनम वर्मा व कॉमर्स की छात्रा वैष्णवी शर्मा को मैडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।जिला महासचिव गीता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष स्नेह लता गुप्ता ने सभी बच्चियों का उत्साहवर्धन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अमन नागर सम्राट, सक्रिय सदस्य श्रीमती रेखा गुप्ता,सक्रिय सदस्य सचिन प्रजापति आजाद,अधिवक्ता अरविन्द कुमार सिंह, सदस्य शिखा गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …