भारी भीड़ जुटा कर दिखाया अपना दम सरकार की नीतियों का किया विरोध साईकिल यात्रा के दौरान आवागमन रहा बाधित
बिलग्राम हरदोई ।। समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर बिलग्राम तहसील में समाजवादियों ने भारी भीड़ जुटा कर साईकल यात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अह्ववहन पर बिलग्राम क्षेत्र के समाजवादियों के द्वारा पांच साइकिल रैली निकाली गयीं जिसमें तीन रैलियों में भारी भीड़ देखने को मिली । सबसे पहले समाजवादी नेता ब्रजेश कुमार उर्फ टिल्लू भइया के नेतृत्व में माधौगंज से साईकल यात्रा चलकर बिलग्राम तहसील पहुंची जिसमें काफ़ी भीड़ जुटी।
वहीं दूसरी रैली हाल ही में जिला बदर किये गये सुभाष पाल के समर्थकों द्वारा निकाली गई जिसका नेतृत्व उनके बेटे प्रशांत पाल ने किया ये यात्रा भी मल्लावां से चलकर बिलग्राम पहुंची जिसमें कार्यकर्ताओं का हुजूम हजारों की संख्या में था
तीसरी बड़ी रैली मल्लावां बिलग्राम विधानसभा के पूर्व विधायक ब्रजेश वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें भी भारी भीड़ जुटी। हालांकि चौथी रैली अश्विनी कुमार और पाँचवी विवेक माधौगंज के नेतृत्व में निकली जिनमें कोई खास भीड़ नहीं थी। हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने जिस मकसद के लिए सरकार को घेरा वो उसमें पूरी तरह कामयाब रहे। उनकी कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब साईकल रैली पांच चरणों में एक के बाद एक निकाली गयी तो इतनी ज्यादा भीड़ थी कि सड़क पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा लोगों का कहना है कि यदि कहीं सारे समाजवादी एक साथ सड़कों पर उतर जाते तो ट्रैफिक का मामला संभालना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता। क्योंकि जिले में आईं महामहिम जी के आगमन पर कोतवाली की ज्यादातर पुलिस हरदोई जा चुकी थी। और बिलग्राम में सब-इंस्पेक्टर अबरार हुसैन चंद पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद थे।पुलिस की इतनी कम संख्या में इतनी ज्यादा भीड़ संभाल पाना पुलिस विभाग के लिए किसी बड़ी चुनौतियों से कम नहीं थी जब तहसील की सारी यात्राएं पूर्ण हुयीं तो प्रशासन ने राहत की सांस ली