“वन हैं धरती के रक्षक ,करो ना इनको व्यर्थ निरर्थक”
हरदोई।गुरु गोरखनाथ इंटर कॉलेज में अर्पणम सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम की श्रंखला में पौधे
लगाये गए।
अर्पणम सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम की श्रंखला में गुरु गोरखनाथ गर्ल्स इंटर कालेज,नया गांव मुबारकपुर में फलदार,मेडिशनल पौधे लगाकर वृक्ष महोत्सव मनाया गया।वृक्षारोपण के इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अविनाश मिश्र की उपस्थिति में आम,नीम, अशोक,अनार,गुर्च,
अलोबेरा,आदि के 20 पौधे रोपित किये गए।
संस्था के अध्यक्ष अविनाश मिश्र ने बताया कि वह अपने अर्पणम सेवा संस्थान के माध्यम से अपने पदाधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चला रहे हैं।अविनाश जी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाकर धरा को हरा-भरा बनाना हमारा संकल्प है। ताकि वातावरण में सुगंधित प्राण वायु की कमी को पूरा किया जा सके। वृक्षारोपण के इस मौके पर निदेशक अनुराधा मिश्रा,जे के पब्लिक स्कूल के मैनेजर राजीव मोहन विशेष रूप से तथा विद्यालय के अभिषेक गुप्ता,सुनील यादव भी उपस्थित रहे।