हरदोई।गोपामऊ विधानसभा की समीक्षा, विधानसभा अध्यक्ष सुजीत कुमार की अध्यक्षता में व ब्लॉक पिहानी की अध्यक्षता शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष मो सबिहुद्दीन के समाजवादी पिहानी कार्यालय पर व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर की अध्यक्षता में कोल्ड स्टोर पिहानी में सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन प्रभारी धीरेंद्र यादव प्रदेश सचिव उपस्थित रहे ।
बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई। इस मौके प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बूथ स्तर तक हमे पहुंचना होगा।समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होगा।
जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार झुंठो की सरकार है।भाजपा सरकार ने 5 किलो के गेंहू के नाम पर जनता को गुमराह किया है।50 किलो की बोरी में 5 किलो का लॉलीपॉप दिया जा रहा है जनता इनके लॉलीपॉप में नही फंसाने वाली है।जनता 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी।नगर अध्यक्ष पिहानी मो सबीहुद्दीन,हफीज मंसूरी,फुरकान फारूकी, गुड्डू राठौर,रजत अवस्थी,हरिराम गुप्ता,घनश्याम गुप्ता,विशाल सिंह,कुश यादव,रजा अब्बास सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …