हरदोई। नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार 09 से 16 अगस्त 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन सभी विभागों में किया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया है।उन्होने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वान्ह 11 बजे ‘‘ उलहवअ ‘‘ एप पर दिये गये लिंक के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के बच्चों अपनी मातृ भाषा के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओं में 100 वाक्यों को सीखने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 11 बजे शिक्षा से जुड़े विभगों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा तथा जनपद में शहीद स्थलों/स्मारकों आदि पर विद्यार्थियों, युवाओं एवंज न सामान्य हेतु सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के परिजनों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा शहीद स्मारक कंपनी बाग के कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा सम्पन्न कराये जायेगें तथा शहीद स्मारक रूईयागढ़ी के कार्यक्रम बीडीओ माधौगंज व तहसीलदार बिलग्राम, सेमरिया में बीडीओ साण्डी, तहसीलदार बिलग्राम तथा आबिद खॉं स्मारक पाली के समस्त कार्यक्रम तहसीलदार सवायजपुर एवं ईओ पाली द्वारा सम्पन्न कराये जायेगें।नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसी तरह 11 बजे विद्यालय के बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के संबंध में लेखन हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा और चयनित प्रतिभागियों को गणतन्त्र परेड के अवलोकन हेतु नई दिल्ली के लिए आमंत्रित किया जायेगा।इस कार्यक्रम को जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन द्वारा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अपरान्ह 2.30 बजे जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की शौर्यगाथा ऑउटडोर होडिंग आदि के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा। इसके लिए सड़क किनारे स्थित विश्राम स्थलों आदि का प्रयोग किया जायेगा और उक्त कार्यक्रम को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी, ईओ हरदोई द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। अपरान्ह 3.30 बजे विद्यालयों में बच्चों की सहभागिता से स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर आधारित डिजिटल थियेटर डीआईओएस, बीएसए एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा तैयार कराया जायेगा।नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि इसके अतिरिक्त सायं 06 बजे जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, स्थलों एवं शहीद ग्रामों में संबंधित घटना अथवा जनपद के सेनानियों एवं शहीदों पर आधारित बोलियों में काव्य गोष्ठी गांधी भवन में आमंत्रित स्थानीय कवियों के माध्यम से आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व केयर टेकर गांधी भवन द्वारा कराया जायेगा तथा 09 अगस्त 2021 को 6.30 सभी शहीद स्थलों, स्मारकों व शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें और कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ईओ हरदोई,पाली, बीडीओ साण्डी,माधौगंज एवं तहसीलदार बिलग्राम की उपस्थित में आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय आन्दोलन में क्रान्तिकारियों की भूमिका,राष्ट्र वाद प्रेरणा, आन्दोलन में किसानों की भूमिका पर निबन्ध तथा काव्य गोष्ठी व कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एवं मैं भी गांधी, महापुरूषों की वेश-भूषा तथा नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू पर ऑनलाइन फैसीं ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि कार्यक्रम सम्पन्न कर उसकी संकलित सारगर्भित सूचना फोटोग्राफ, प्रेस कटिंग एवं वीडियोें की सूचना ई मेल आईडी-citymagistratehardoi@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …