हरदोई।शहर के एक लॉन में’मिस्टर एंड मिस फैशन आईकॉन ऑफ़ इंडिया 2021′ की अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ‘मधुर’, राजीव त्रिपाठी व गौरव सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
यह जानकारी शो के ऑर्गेनाइज़र अंशु गुप्ता ने देते हुए बताया कि
कार्यक्रम मुख्य रूप से
ऑनलाइन मॉडलिंग वोटिंग शो था, जिसमें विजेता हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जीते हुए प्रतिभागियों को ₹11000 का पुरस्कार भी दिया गया। लड़कियों में क्षमा दिवाकर विजेता रहीं। नेहा राजवंशी को दूसरा एवं उपासना सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। लड़कों में दिव्यांश एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह विजेता रहे। मोहित वर्मा को द्वितीय एवं सिद्धांत कश्यप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आकर्षण स्पेशल परफॉर्मेंस में रंजना राजवंशी,भूमि गौरव, सूर्यांश का नृत्य व नेहा विश्वकर्मा,अनाया त्रिपाठी की वॉक रही। इस मौके पर अमरेंद्र प्रताप सिंह, अमन चौधरी,गौरव कुमार,नवल किशोर, आयुष रस्तोगी,उत्कर्ष त्रिपाठी,अमन रस्तोगी, प्रिया सिंह,मनीष कुमार, नेहा विश्वकर्मा,वैशाली सिंह,साक्षी वर्मा,रजत पाठक,आशीष पांडेय, विशाल प्रजापति आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन मनीष कुमार ने किया।