रेडियो आकांक्षा राणा ने संविलियन विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा आकस्मिक रूप से संविलीयन विद्यालय उप्र विद्यालय मेढ़ू विकास खण्ड सुरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में घास खड़ी होने तथा विद्यालय की ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न पाये जाने एवं मोहल्ला क्लास का उचित ढंग से संचालन न किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर, उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्तुति करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी हरपालपुर ब्लाक के वार्षिक निरीक्षण को जाते समय रास्ते कम्पोजित विद्यालय मेढ़ू का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में 01 प्रधानाध्यापक,11 सहायक अध्यापक एवं 02 अनुचर,03 अनुदेश एवं एक शिक्षा मित्र तैनात है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय परिसर,पेयजल सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया गया। शौचालय गन्दा पाया गया तथा परिसर में धास उगी हुई थी।परिसर में साफ-सफाई का समुचित अभाव पाया गया। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ऑन लाईन शिक्षण व्यवस्था एवं मोहल्ला क्लास के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, परन्तु प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर मुख्य विकास अधिकारी को नहीं दिया जा सका। इसके उपरांत कम्पोजिट ग्रान्ट से कराये गये कार्यों एवं बच्चों को प्रेषित की जाने वाली एमडीएम की धनराशि का विवरण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मांगा गया,परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक स्टाफ के इस लापरवाही पूर्ण कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनिल कुमार प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये कि वह उक्त विद्यालय के अध्यापकगण द्वारा किए गए ऑनलाईन शिक्षण कार्य एवं मोहल्ला क्लास का आंकलन करवा लें, यदि किसी अध्यापक की लापरवाही परिलक्षित हुई तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी करें। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक,मध्यान्ह भोजन के साथ ही स्कूल में नीता रानी शुक्ला,सहायक अध्यापक,रमेश प्रसाद, सअ के साथ ही सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *