हरदोई।नगर पालिका संडीला द्वारा निर्माण कार्य के चलते पूरी तरह बंद है, मुख्य व वैकल्पिक मार्ग को खुलवाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने उपजिलाधिकारी संडीला को ज्ञापन दिया।
एसडीएम सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देने के साथ ही संगठन के जिला मंत्री ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि आवागमन के बन्द की गई। मुख्य सड़क के लिए पालिका द्वारा पहली बार व्यापारियों को 16 जुलाई से 31 जुलाई तक समय मांगा था।वहीं दूसरी बार 1अगस्त से 8 अगस्त तक मांगा जो हमारे व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिया।लेकिन अभी तक न तो सम्बंधित ठेकेदार कार्यपूर्ण करने का समय बता रहे, न ही पालिका इसके चलते व्यवसायी से लेकर आम जनता जो पैदल चलकर आते हैं उन्हें भी नहीं निकलने दिया जा रहा है।कुछ इसी प्रकार के गम्भीर आरोप लगाते हुए अभियान गुप्ता ने जानकारी दी है।
