11 हज़ार दीपों की रोशनी से जगमगा उठा अमावस्या तिथि पर संडीला का माता शीतला मंदिर
हरदोई सण्डीला नगर के अति प्राचीन व धार्मिक स्थल में प्रमुख स्थान के रूप में विख्यात माता शीतला मंदिर में अमावस्या तिथि पर रविवार की रात को 46 वां दीप उत्सव धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से मनाया गया।जहां 11 हज़ार दीपों को मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन सरोवर के किनारे भक्तों ने अपनी आस्था के दीप जलाए।
वहीं इस धार्मिक उत्सव के अवसर पर संडीला कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने आरती में माता के आगे शीश झुकाए।पूरी रात आस्था के दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर प्रांगण प्रकाशित होता रहा। सर्वेश यादव,अध्यक्ष गुड्डू कृष्णा मार्बल, अनिल यादव,अनुराग त्रिपाठी,आलोक गुप्ता, सोनू यज्ञसैनी आदि लोग मौजूद रहे।