माधौगंज/हरदोई।घर से लापता हुए युवक का शव दूसरे दिन आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाक्षेत्र के ग्राम मुड़ियाखेड़ा निवासी रामसेवक उर्फ छोटे का शव आम के बाग में लटका हुआ लोगों को दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी। मृतक के भाई रज्जन ने थाने में दी सूचना में बताया कि उसका भाई रविवार की सुबह 7 बजे घर से कहीं चला गया था। शाम तक वापस नही लौटने पर उसकी तलाश की पर कोई पता नही चल सका। सोमवार की सुबह गांव के पश्चिम दिशा स्थित आम के बाग में फांसी के फन्दे पर लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसआई मोहर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …