हरदोई। ग्राम पंचायत भानापुर जनियांमऊ के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रामशंकर कश्यप ने अपनी ग्राम पंचायत के जनियांमऊ गांव में बाग लगाने का संकल्प लिया।
प्रधान प्रतिनिधि रामशंकर बताते हैं उनके संकल्प को सार्थक करने में सीडीओ हरदोई का मुख्य किरदार है। उन्होंने बताया, बगीचे के लिये ग्राम जनियांमऊ में 8 बीघा जमीन आवंटित की गई है जिसे उन्होंने उपजाऊ बनाया और सीमेंट के खंभे लगाकर कटीले तारों से चारो तरफ से बन्द कर दिया और एक आने जाने के लिये मुख्य गेट लगा दिया।उन्होंने बताया बाग में दूर दूर नर्सरी से चुनिंदा पेंड लाये हैं।लीची, अमरूद,आम,कटहल, आंवला,जामुन,चीकू, अनार, जैसे सैकड़ों प्रजातियों के 350 पौधे रोपित किये गये हैं। प्रधान ने बताया,हमने बगीचे का नाम अपनी वाटिका रखा है,जिसमें पौधों के रखरखाव के लिये एक चौकीदार की भी नियुक्त कर दी है।जिससे वह समय पर पौधों में पानी लगा सके।
इस मौके पर हरिश्याम पांडेय,पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण पाण्डेय,रतनदीप पाण्डेय,रामकृष्ण पाण्डेय,प्रदीप पाण्डेय,
मोहन पाण्डेय,विमलेश पाण्डेय पाण्डेय,अनूप कश्यप समेत तमाम लोग मौजूद रहे।