हरदोई बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता द्वारा किया गया जिसमे हर महीने की 9 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की जा सके।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की स्वास्थ्य जांच
जच्चा बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। इसी को लेकर प्रत्येक 9 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अब महिलाएं भी जागरूक दिखने लगी है। कैंप में काफी संख्या में महिलाएं आकर अपना प्रसव पूर्व जांच करा रही है। नगर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बिलग्राम अस्पताल सहित सभी सीएचसी में शिविर लगाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर लाभार्थी महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार एवं जलपान का भी वितरण किया गया इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत शर्मा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अनिरूद्ध मिश्रा,फार्मासिस्ट अनिल अवस्थी, नर्स मेंटर उमा मिश्रा, अनित राय,सिमता सिंह, व आशाएं मौजूद रही
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …