बिलग्राम हरदोई ।। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बिलग्राम नगर अध्यक्ष मोहम्मद सुबूर को बनाया गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने लोहिया वाहिनी के के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैज़ान की मौजूदगी में सुबूर को क्रांतिकारी अभिवादन के साथ मनोनयन पत्र भेट किया साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि मोहम्मद सुबूर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल और गतिशीलता प्रदान करेंगे। मनोनयन पत्र सौंपने के दौरान मो. सईद नगर अध्यक्ष . अफसर अली .मो. दिलशाद. नफीस खान. मो. तोसीफ . फैजी रिजवी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …