बिलग्राम/हरदोई। नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकाला गया। जिसमें महंगाई, बेरोजगारी,खराब होती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर विरोध प्रर्दशन किया गया।
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बिलग्राम पहुंचे सचिव पीसीसी जीतलाल सरोज भी मार्च में शामिल हुए। पूर्व जिलाध्यक्ष हरदोई अजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। आज मंहगाई, बेरोजगारी से आमजनमानस की कमर टूट गयी है। हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। नौजवान हमारा सड़कों पर घूम रहा है। हर तरफ परेशानियों से जनता कराह रही है। इसी को लेकर कांग्रेस नगर नगर और डगर डगर में घूम कर भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकाल रही है और सरकार को आगाह कर रही है कि सुधर जाओ नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को जवाब देगी। इस मौके पर सुनील सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला,साधू सिंह सोमवंशी,ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम कुमार अग्निहोत्री, उत्कर्ष दीक्षित,सुंदरलाल वर्मा, मुन्ना शर्मा,रामचंद्र द्विवेदी, विनोद कुमार गौतम,नगर अध्यक्ष मल्लावां मोहम्मद आलम,मोहम्मद सद्दाम, ब्लॉक अध्यक्ष मल्लावां रामसनेही,अजय मिश्रा, मोहम्मद अरशद, रामविलास आदि मौजूद रहे।
Check Also
बिलग्राम, तेरहवीं संस्कार में पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव
कमरुल खान बिलग्राम हरदोई । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव के पिता स्वर्गीय …