हरदोई।वैष्णवी फिल्मस एंड क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म दा मिस्ट्री ऑफ़ लाइफ के पोस्टर का उद्घाटन हरगोविंद सेठी (पूर्व लायंस क्लब गवर्नर)द्वारा किया गया।
फिल्म के निर्माता एवं लेखक सौरभ कश्यप ने बताया कि यह फिल्म एक फुल इंटरटेनमेंट मूवी है। जोकी हॉरर,क्राइम, सस्पेंस एवं लव स्टोरी है, जिसमें हरदोई जिले के कलाकारों ने जिस कुशलता से अपने किरदार को निभाया है वह बहुत ही सराहनीय है। फिल्म का निर्देशन आदर्श शर्मा एवं गौरव राजवंशी ने मिलकर किया है। सहायक निर्देशक भावना राज़ एवं डीओपी नवल किशोर एवं निखिल वर्मा द्वारा की गई है एवं फिल्म के एडिटर गौरव क्रिएशन एवं सत्यम कश्यप हैं। प्रोडक्शन मैनेजर अखिलेश गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर रूबी सिंह एवं मनोज कश्यप हैं। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सौरभ कश्यप,नेहा शर्मा,भावना राज़,रीना, अंशिका सिंह,रिया सिंह, वैशाली सिंह,निखिल त्रिपाठी,सौरभ वर्मा, सुल्तान,राजेश कुमार, मनोज कश्यप,देश दीपक, मोहित,निखिल वर्मा, सार्थक,रितेश अग्निहोत्री, अतुल सिंह चंदेल, आशुतोष,विराट,मनोज कुमार,मोनू,बलतेज सिंह बरार, धर्मेन्द्रपाल,इप्शिता (बेबो )आदि रहे।
सौरभ कश्यप ने बताया दा मिस्ट्री ऑफ लाइफ फिल्म को मोविफलेक्स पर 13 अगस्त -21 को रिलीज़ किया जायेगा, जो कि निः शुल्क फिल्म दिखाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है मोविफलेक्स एप् को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें।प्रोडक्शन डायरेक्टर अखिलेश गुप्ता ने बताया ,इस फिल्म को देखना ना भूलें। इस फिल्म में हरदोई के कलाकारों की अहम भूमिका है।